मुख्य बातें

Aus Vs Afg Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को एडलिड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को चार रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की और एक समय मैच पर पकड़ बना ली. बीच के ओवरों में तेजी से विकेट गिरे और अफगानिस्तान लड़खड़ा गया. बाद में राशिद खान ने एक बार फिर उम्मीद जगायी. उन्होंने आखिर के ओवरों में 23 गेंद पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये.