हजारीबाग में बजरंग दल की बस पर हमला, सदस्यों के साथ मारपीट, जानें पूरा मामला
बस में सवार बजरंग दल के सदस्य नारे लगाते हुए वहां से गुजरे थे. बस जब रांची से लौट रही थी, तब भी नारे लगाते हुए पेलावल से गुजर रहे थे. जैसे ही बस पेलावल ओपी से आगे बढ़ी, तहसील कचहरी के पास जमा भीड़ ने बस रोक कर उसमें सवार बजरंग दल के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/hjaariibaag-meN-sddk-haadsaa-maut.jpg)
कटकमसांडी (हजारीबाग) : पेलावल थाना क्षेत्र में कचहरी तहसील के समीप उस बस पर हमला हुआ, जिसमें बजरंग दल के लोग सवार थे. इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. घटना रविवार रात नौ बजे की है. बस में कंडसार, बरगड्डा, बहीमर, नवादा आदि गांवों के लोग सवार थे, जो रांची में शौर्य जागरण यात्रा को लेकर आयोजित सम्मेलन से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि सुबह रांची जाते समय बस में सवार बजरंग दल के सदस्य नारे लगाते हुए वहां से गुजरे थे. बस जब रांची से लौट रही थी, तब भी नारे लगाते हुए पेलावल से गुजर रहे थे. जैसे ही बस पेलावल ओपी से आगे बढ़ी, तहसील कचहरी के पास जमा भीड़ ने बस रोक कर उसमें सवार बजरंग दल के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची हजारीबाग पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर बस को वहां से निकाला और छड़वा पेट्रोल पंप के पास खड़ा करा दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.
आपत्तिजनक नारे लगाने के कारण हुई घटना : एसपी
एसपी मनोज रतन चौथे ने घटना के संबंध में कहा है कि आपत्तिजनक नारे लगाने के कारण मारपीट की घटना हुई है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कानून हाथ में लेनेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.