हांग्जो में चल रहे एशियाई खेलों में शुक्रवार को कबड्डी टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में नेपाल से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया. रितु नेगी के कुशल नेतृत्व में भारत ने नेपाल को 61-17 के आसान अंतर से हराया. हाफ टाइम तक भारत 29-10 से अच्छी स्थिति में था. खेल दोबारा शुरू होने के बाद, भारतीयों ने फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी हरफनमौला क्षमता का प्रदर्शन किया. भारतीय टीम सभी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर के स्वर्ण पदक के लिए बेहतर दावेदारी पेश कर रही है.

स्वर्ण पदक एक लिए शनिवार को खेलने उतरेगी टीम

भारतीय महिला कबड्डी टीम शनिवार को अपना फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और स्वर्ण पदक के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रही है. नेपाल के खिलाफ भारतीय रेडर नौ बोनस अंक हासिल करने में सफल रहे और डिफेंडरों ने पांच को ऑलआउट किया. भारत स्वर्ण पदक मैच में शनिवार को सुबह 7:00 बजे IST पर ईरान या चीनी ताइपे से भिड़ेगा. ईरान और चीनी ताइपे के बीच फाइनल में प्रवेश के लिए मुकाबला खेला जाएगा जो भी टीम जीतेगी वो भारत के साथ फाइनल में शनिवार को सुबह 7:00 बजे भिड़ेगी.