Ind Vs Pak: एशिया कप-2022 के पहले मुकाबले में भारत ने प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने शानदार गेम खेला. मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस टीम को बधाई दे रहे है. बॉलीवुड सेलेब्स भी जीत का जश्न मना रहे है. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने भी अलग अंदाज में जीत को सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया की जीत पर जश्न

भारत बनाम पाकिस्तान मैच हर कोई काफी दिलचस्पी से देख रहा था. जैसे ही टीम इंडिया जीती, फैंस खुशी से नाचने-गाने लगे. अनन्या पांडे ने टीम इंडिया के मैच जीतने पर एक रील वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, जीत गया इंडिया. वीडियो में आयुष्मान-अनन्या कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के सॉन्ग काला चश्मा गाने पर झूमते दिख रहे है. इसमें एक्टर बैटिंग करते हुए दिख रहे है.


अपारशक्ति खुराना का कमेंट

अनन्या पांडे द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो काफी मजेदार है. इसपर कमेंट करते हुए अपारशक्ति खुराना ने लिखा, हाहाहा, बेस्ट. एक यूजर ने लिखा, सुपर वीडियो. एक और यूजर ने लिखा, कितना मजेदार! जश्न मनाने का सही तरीका. एक ने लिखा, ड्रीम गर्ल 2 कब आ रहा है. कई यूजर्स भारत की जीत पर शुभकामनाएं दे रहे है.

Also Read: Liger Starcast Fees: विजय देवरकोंडा से लेकर अनन्या पांडे तक, ‘लाइगर’ स्टार्स ने कितनी फीस ली? जानिए सबकुछ
ड्रीम गर्ल 2 अपडेट

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में मजर आएंगे. ये वीडियो एक्ट्रेस ने सेट से बनाया है. इस मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है और इसमें परेश रावल और सीमा पाहवा भी है. इसे राज शांडिल्य निर्देशित कर रहे है. जबकि एकता क्वीन द्वारा निर्मित है. बता दें कि ड्रीम गर्ल 1 में नुसरत भरूचा थी. ये मूवी सबको पसन्द आई थी.

आयुष्मान खुराना की फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे की हाल ही में फिल्म लाइगर रिलीज हुई है. इसमें उनके अपोजिट साउथ स्टार विजय देवरकोंडा है. एक्ट्रेस के पास जोया अख्तर की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ फिल्म भी है. वहीं, आयुष्मान खुराना फिल्म डॉक्टर जी में नजर आने वाले है. इसका पोस्टर जारी किया जा चुका है.