Photos : आसनसोल मंडल के डीआरएम ने नये कोचिंग कॉम्प्लेक्स व सिक लाइन का लिया जायजा
डीआरएम ने मशीनीकृत लॉन्ड्री के कामकाज की भी जांच की और रेलवे बोर्ड के निर्धारित मानदंडों के अनुरूप स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अंडरगियर जांच सुविधा का भी मुआयना किया और इसके सुचारू रूप से निष्पादन के लिए पर्याप्त रोशनी मुहैया कराने के निर्देश भी दिये.
![Photos : आसनसोल मंडल के डीआरएम ने नये कोचिंग कॉम्प्लेक्स व सिक लाइन का लिया जायजा 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/fa0a3a6b-05bb-4ad2-8e9a-9e448f67bbc0/asansol_Drm_2.jpg)
आसनसोल, राम कुमार : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) चेतनानंद सिंह ने आसनसोल में नये कोचिंग कॉम्प्लेक्स व सिक लाइन का निरीक्षण किया.उस दौरान डीआरएम ने वहां कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें उपयोगी परामर्श दिया.
उन्होंने अंडरगियर जांच सुविधा का भी मुआयना किया और इसके सुचारू रूप से निष्पादन के लिए पर्याप्त रोशनी मुहैया कराने के निर्देश भी दिये.
साथ ही सभी संबद्ध कर्मचारियों को डिपो की साफ-सफाई व उसके उचित रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा. इसके अलावा डीआरएम ने मशीनीकृत लॉन्ड्री के कामकाज की भी जांच की और रेलवे बोर्ड के निर्धारित मानदंडों के अनुरूप स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा कर्मचारियों को भी संरक्षा नियमों को मानने और शॉर्टकट से बचने का परामर्श दिया.