Apple की इलेक्ट्रिक कार ‘टाइटन’ की खासियत जान खुद को रोक नहीं पाएंगे आप!
ऐपल ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के लॉन्चिंग डेट को पहले भी कई बार रीशेड्यूल किया है. कंपनी लेवल 4+ ऑटोनॉमी से लेवल 2+ पर शिफ्ट होने के पीछे की वजह ऑटोमैटिक ड्राइविंग से जुड़ी चुनौतियों और ग्लोबल रेगुलेटरी से जुड़ी चीजों को ध्यान में रख कर लिया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Apple-Electric-Car.jpg)
Apple की आगामी इलेक्ट्रिक कार को “Project Titan” के नाम से जाना जाता है. यह एक SUV होगी जिसे 2026 में लॉन्च किया जाना था, मगर अब ये 2028 में लॉन्च होगी. रिपोर्टों के अनुसार, कार में एक 100-किलोवाट-घंटे की बैटरी पैक होगी और यह 300 मील से अधिक की सीमा तक चलेगी. इस इलेक्ट्रिक कार को Apple के अपने CarOS सिस्टम द्वारा संचालित किया जाएगा. इससे पहले कंपनी 2026 में बिना स्टीयरिंग व्हील वाली कार लॉन्च करने की योजना बना रही थी. हालांकि, अब कंपनी ने अपनी लॉन्चिंग स्ट्रैटजी में बदलाव किया है.
Also Read: बड़ा और बेहतरीन…14 लोगों को एक साथ ले जाती है ये सवारी, कीमत सिर्फ 10 लाख!
सेमी-ऑटोमेटिक ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च
ऐपल अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को सेमी-ऑटोमेटिक ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी. इसका मतलब है कि कार में स्टीयरिंग व्हील होगा और ड्राइवर को जरूरत पड़ने पर कार को मैन्युअल रूप से नियंत्रित करना होगा. पहले कंपनी इस कार को लेवल 4+ ऑटोनोमस ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही थी. ऐपल के वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंच इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं. लिंच के गाइडेंस में ही कंपनी ने पुरानी स्ट्रेटजी में बदलाव किया है.
Also Read: Xiaomi SU7 Electric Car स्टोर्स पर आने लगी नजर, 800Km की रेंज वाली इस कार की बिक्री जल्द होगी शुरू!
लेवल 2 और लेवल 4 ऑटोमोटिव ड्राइविंग क्या है?
लेवल 2 ड्राइविंग सिस्टम पार्शियल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सिस्टम है. इस एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) में कार प्राइमरी ड्राइविंग फंक्शन को संभालती है. जबकि लेवल 4 ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नीक में कार पूरी तरह से ऑटो ड्राइव मोड में चलती है. इसमें ड्राइवर की भूमिका ऑप्शनल होती है.
ऑटोमैटिक ड्राइविंग के चुनौतियों को ध्यान में रख कर चेंज किया प्लान
ऐपल ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के लॉन्चिंग डेट को पहले भी कई बार रीशेड्यूल किया है. कंपनी लेवल 4+ ऑटोनॉमी से लेवल 2+ पर शिफ्ट होने के पीछे की वजह ऑटोमैटिक ड्राइविंग से जुड़ी चुनौतियों और ग्लोबल रेगुलेटरी से जुड़ी चीजों को ध्यान में रख कर लिया है.
2015 से काम कर रही है कंपनी, अभी तक नहीं जारी किया है कोई प्रोटोटाइप
ऐपल 2015 से अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई विजिबल प्रोटोटाइप जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की बोर्ड इस बात को लेकर CEO टीम कुक पर प्रोजेक्ट पर जल्द कोई ठोस प्लान तैयार करने या प्रोजेक्ट को बंद करने का दबाव भी बना रहा है.
Also Read: YAKUZA Electric Car छोटा पवार हाउस! सिंगल चार्ज पर 150km की रेंज, कीमत आपके बजट में फिट