रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Amit shah to release bjp manifesto live| Bengal Assembly election poll 2021 : बंगाल चुनाव 2021 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र ‘सोनार बांग्ला’ जारी कर रहे हैं अमित शाह. भाजपा का घोषणा पत्र जारी होने से पहले बांकुड़ा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में आज अमित शाह और ममता की बनर्जी की रैली हुई. एगरा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांथी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांथी की जनता इस बार खेला करेगी. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. साल्टलेक में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी आज अपने घोषणापत्र (Mnifesto) में गौहत्या पर रोक, कटमनी और तोलाबाजी जैसे मुद्दे को भी शामिल कर सकती है. वहीं मोदी सरकार की आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) को भी बंगाल में लागू करने का ऐलान बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में कर सकती है. बंगाल चुनाव से जुडे़ लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..