रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Live |सीएम ममता लाइव रैली |पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 Updates : बंगाल चुनाव २०२१ में चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सिंगूर में रोड शो शुरु हो गया है. आज शाह राज्य में चार रोड शो करेंगे. बंगाल चुनाव में नंदीग्राम के बाद सिंगूर सबसे चर्चित सीट माना जा रहा है. ममता बनर्जी भी उत्तर बंगाल एक रैली को संबोधित कर रही हैं. ममता ने कहा कि ऐसा खेल करो कि बीजेपी मैदान से बाहर हो जाए. वहीं टीएमसी के पक्ष में आज जया बच्चन दमदम में रोड शो करेंगी, जबकि अधीर रंजन चौधरी और विमान बसु संयुक्त रूप से एक जनसभा करेंगे. बता दें कि बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव है. Assembly Election 2021 से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…