मुख्य बातें

‍‍Amit Shah In Bengal : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के दूसरे और आखिरी दिन बोलपुर में लोगों से वादा किया कि यदि यहां की जनता ने उनकी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया, तो 5 साल में वह बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल विकास के रास्ते से भटक गया है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें बनीं, वे विकास के पथ पर चल पड़े. लेकिन ममता बनर्जी के नेतृत्व में ऐसा नहीं हुआ. अमित शाह ने रोड शो के समापन से पहले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जायेगी. उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने ऐसा रोड शो नहीं देखा. अमित शाह की बंगाल यात्रा से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.