Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें एक प्रोफेसर का कार्यकाल बढ़ाया गया है. एक प्रोफेसर अपने पद पर नियुक्त तक बने रहेंगे, जबकि एक प्रोफेसर को एएमयू कोर्ट का सदस्य बनाया गया है.

इन प्रोफेसर को मिली नई जिम्मेदारी

प्रोफेसर ए आर किदवई के कार्यकाल को बढ़ाया गया है. वह केए निजामी सेंटर फार कुरानिक स्टडीज के मानद् निदेशक के तौर पर बने रहेंगे. एएमयू हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चंद को वरिष्ठता के आधार पर एएमयू कोर्ट का सदस्य नामित किया गया है. वह विभागाध्यक्ष पद पर बने रहने तक कोर्ट सदस्य बने रहेंगे.

Also Read: Aligarh News: प्रियंका गांधी के बिना अलीगढ़ में निकली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, छोटे बच्चे भी हुए शामिल

डॉ. फायजा अब्बासी अगले आदेश तक या सामान्य चयन समिति द्वारा नए निदेशक की नियुक्ति तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक का कार्यभार देखेंगी.

Also Read: Aligarh News: नवंबर महीने से अलीगढ़ शहर में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन, रूट और स्टॉपेज तय

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़