Brahmastra: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस समय लगातार खबरों में बने हुए है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो दोनों माता- पिता बनने वाले है. तो दूसरी तरफ कपल अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन करने में लगे है. इस दौरान लवबर्ड्स ब्रह्मास्त्र के सॉन्ग देवा देवा के प्रीव्यू लॉन्च में साथ में दिखे. एक्ट्रेस पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखी.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

विरल भयानी ने कई सारे वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए है. वीडियो में फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए. आलिया ब्राउन कलर की शार्ट ड्रेस में काफी स्टनिंग लगी. एक्ट्रेस ने हील्स के साथ लुक को कंप्लीट किया. जबकि ब्लैक कैजुअल में रणबीर काफी स्मार्ट लगे.


आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

पहली बार आलिया भट्ट अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी. इसमें वो काफी प्यारी लग रही है. आलिया के साथ रणबीर पैपराजी को पोज देते नजर आए. प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार लवबर्ड्स साथ में नजर आए. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आलिया का बेबी बंप. एक और यूजर ने लिखा, किसी की नजर ना लगे आपके बेबी को. एक और यूजर ने लिखा, आलिया और रणबीर बहुत क्यूट है.


ब्रह्मास्त्र का गाना देवा देवा

ब्रह्मास्त्र का पहला गाना केसरिया रिलीज हो चुका है. इसका दूसरा गाना देवा देवा का टीजर सामने आ चुका है. 8 अगस्त को ये गाना रिलीज होगा. इस मूवी में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी है. ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.


रणबीर कपूर की फिल्में

हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गया. संजय दत्त और वाणी कपूर अभिनीत शमशेरा का हाल सिनेमाघरों में बहुत बुरा हुआ. वहीं, एक्टर ने फिल्म एनिमल की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे है. अभिनेता श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की अगली फिल्म में भी व्यस्त थे.

Also Read: रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म के सेट पर लगी आग, 1 व्यक्ति की मौत, देखें VIDEO