बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कश्मीर में एक स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. एक्टर बीते 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ बिताते नजर आये थे. इस दौरान उन्होंने एक टूटे हुए स्कूल को दोबारा बनवाने के लिए डोनेशन देने की इच्छा जाहिर की. स्पॉटबॉय के मुताबिक, अक्षय ने लगभग मुंबई से शिलान्यास समारोह में शिरकत की. स्कूल के एजुकेशन ब्लॉक का नाम अक्षय के पिता स्वर्गीय हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है.

वहीं अक्षय ने बीएसएफ जवानों के साथ अपनी कुछ तसवीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, आज सीमाओं की रक्षा करने वाले @bsf_india बहादुरों के साथ एक यादगार दिन बिताया. यहां आना हमेशा एक विनम्र अनुभव होता है…असली नायकों से मिलना, दिल से सम्मान.

वहीं बीएसएफ के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से भी तस्वीरें शेयर की गई हैं. तसवीरों में देखा सकता है कि, स्कूल के लिए फाउंडेशन स्टोन लगा दिया गया है. बता दें कि, इसके अलावा कोविड -19 महामारी के बीच, अभिनेता ने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए दान दिये हैं. उन्होंने, पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ, महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन सांद्रता भी दान किया था.


Also Read: एमी जैक्सन का मंगेतर George Panayiotou संग हुआ ब्रेकअप! डिलीट की सारी तसवीरें, दो साल पहले ही बने थे पेरेंट्स

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अक्षय को कैटरीना कैफ के साथ रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार है. इसके बाद वो रंजीत तिवारी की बेल बॉटम में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता के साथ दिखाई देंगे. वह आनंद एल राय की अतरंगी रे में भी नजर आएंगे. फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अक्षय ने हाल ही में फरहाद सामजी की बच्चन पांडे को जैकलीन फर्नांडीज और कृति सेनन के साथ शूट किया था. उनके पास राम सेतु, जैकलीन और नुसरत भरुचा की सह-कलाकार भी हैं.