बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने मंगलवार को अपनी आनेवाली फिल्म भोला से अपने लुक की एक झलक शेयर की. उनके द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म का एक मोशन पोस्टर और एक स्टैंडअलोन पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख भी साझा की. अजय ने ट्वीट किया, “एक छत, सौ शैतान. इस कलयुग में आ रहा है भोला, 30 मार्च 2023.” बता दें कि भोला में तब्बू भी हैं. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी एक छोटी सी भूमिका में हैं.

Ajay Devgn’भोला’ का मोशन पोस्टर जारी

फिल्म के मोशन पोस्टर में अजय देवगन पहले कभी नहीं देखे गये उस अवतार में नजर आ रहे हैं. मोशन पोस्टर में, फिल्म में अजय के लुक का एक असेंबल दिखाई देता है और फिर एक वॉयसओवर सुनाई देता है. बैकग्राउंड से आवाज आती है- बड़ा बवाल काटे हो, अरे का नाम है तुम्हारा मरदवा? पहले कभी दिखे नहीं! इसके बाद अजय की आवाज आती है- दिखे होते तो तू नहीं दिखता. वहीं एक तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों के पास हथकड़ी लटकी हुई है.


कैथी की हिंदी रीमेक है भोला

बता दें कि भोला तमिल एक्शन थ्रिलर कैथी की हिंदी रीमेक है. 2019 में ओरिजनल फिल्म कार्थी, नारायण, अर्जुन दास, हरीश उथमन, जॉर्ज मैरीन और धीना ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं थी. ड्रीम वारियर पिक्चर्स और कैथी के निर्माता इस फिल्म के हिंदी रीमेक का सह-निर्माण करेंगे. यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होने वाली है.

Also Read: मोहित रैना ने बताया क्यों नहीं करते पत्नी को इंस्टाग्राम पर फॉलो, अदिति संग अनबन की खबरों पर कही ये बात
दृश्यम 2 बनी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म

फिलहाल अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित दृश्यम 2 ने पिछले महीने रिलीज होने के एक सप्ताह के भीतर ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री की है और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में तब्बू और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे.