तृणमूल कांग्रेस ने सागरिका घोष, सुष्मिता देव, नदीमउल हक और ममता बाला ठाकुर को दिया राज्यसभा का टिकट

ममता बनर्जी की पार्टी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमउल हक और ममता बाला ठाकुर को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

By Mithilesh Jha | February 11, 2024 3:37 PM
an image

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्यसभा के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रविवार (11 फरवरी) को टीएमसी की ओर से आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी गई. जिन लोगों को राज्यसभा का टिकट दिया गया है, उसमें तीन महिला हैं.

ममता बनर्जी की पार्टी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमउल हक और ममता बाला ठाकुर को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाते हुए हमें हर्ष हो रहा है. हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि सभी तृणमूल कांग्रेस की विरासत को आगे बढ़ाएंगी.

Also Read: West Bengal : बंगाल में पांच राज्यसभा सीटाें के लिए 27 फरवरी को होगा चुनाव

Exit mobile version