Agra News: एक बीड़ी के लिए ड्राइवर ने सवारियों की जान से किया खिलवाड़, बस दुर्घटनाग्रस्त

बिहार से दिल्ली जा रही बस आज सुबह आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित थाना डौकी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में बैठी 90 सवारियों में से 30 सवारी घायल हो गई. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 12:54 PM
an image

Agra News: आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे के थाना डौकी क्षेत्र के सीताराम की मड़ैया पर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई. हालांकि बस दुर्घटना में कुछ सवारियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

30 सवारियों को आई चोटें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिहार से सवारियां लेकर एक प्राइवेट बस आगरा के रास्ते दिल्ली जा रही थी. बस में करीब 90 सवारियां बैठी हुई थीं. तभी अचानक आगरा के डौकी क्षेत्र में चलती बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में बैठी 30 सवारियां दुर्घटना में घायल हो गईं.

बस ड्राइवर पी रहा था बीड़ी

बस में सवार अमरीत ने बताया कि, वह हरियाणा में नौकरी करने के लिए जा रहा था. उसके अनुसार ड्राइवर बस चलाते समय बीड़ी पी रहा था, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हुई और दुर्घटना का शिकार हुई.

Also Read: Agra News: आगरा मेट्रो का तेजी से चल रहा काम, दो नई लाइनों के लिए बैरिकेडिंग पूरी
घायल यात्रियों के परिजनों को दी सूचना

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही यूपीडा की टीम भी मौके पर पहुच गई, जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि, किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई है. साथ ही घायल यात्रियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह गहलोत

Next Article

Exit mobile version