Mahesh Bhatt and Jiah Khan Video : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही हैं. इस बीच रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक वॉट्सऐप चैट वायरल हुआ था. अब महेश भट्ट और जिया खान (Jiah Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महेश भट्ट, जिया खान का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं.

दरअसल, वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में महेश भट्ट और जिया खान साथ में दिखाई दे रहे हैं. दोनों बात कर रहे है, लेकिन आवाज क्लीयर नहीं है. साथ ही यह भी नहीं पता चल पाया है कि वीडियो कब का है. इस दौरान महेश भट्ट जिया खान को कभी गले लगा रहे हैं तो कभी उनका हाथ पकड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स महेश भट्ट पर निशाना साध रहे हैं.

मीडिया यूजर्स का कहना है कि वीडियो में महेश भट्ट की हरकतों के कारण जिया असहज दिखाई दे रही है. वहीं अन्य यूजर्स भी कमेंट कर महेश भट्ट को खरी खोटी सुना रहे है. बता दें कि हाल ही में रिया औऱ और महेश भट्ट का एक वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हुआ था. इस चैट में रिया ने महेश भट्ट से सुशांत के साथ रिलेशनशिप पर बात की थी.

Also Read: Sushant Singh Rajput Case : ‘एक्टर के लिए रोल किए थे मारिजुआना के सिगरेट…’, सुशांत के हाउसकीपर नीरज सिंह का दावा

इस चैट के सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने खुद ही सुशांत सिंह राजपूत से रिश्ता तोड़ा था. 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था, “आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ. आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं. आप मेरे एंजेल हैं. आप तब भी थे और आज भी हैं.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. सुशांत के फ्लैट पर सीबीआई की टीम ने जांच की. 12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीबीआई के आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी मौत के दिन की घटना को रीक्रिएट करने पहुंचे. इसकी वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है. इस दौरान सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी रखा गया.

Posted By: Divya Keshri