अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस को दी मात, ट्वीट में लिखा- वादा तो वादा है…आप सभी का शुक्रिया…

Abhishek Bachchan tested negative for coronavirus: अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दे दी है. बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद महनायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावती अस्‍पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 3:27 PM
an image

Abhishek Bachchan tested negative for coronavirus: अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दे दी है. बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद महनायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावती अस्‍पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं बीते दिनों बच्चन फैमिली के तीन सदस्‍य ठीक होकर घर लौट आए थे लेकिन अभिषेक का ठीक होना बाकी थी. अब उन्‍होंने भी कोरोना से जंग जीत ली है.

अभिषेक बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (Corona Test Negative) निगेटिव आई है. अभिषेक बच्चन ने खुद ही फैंस ही सोशल मीडिया के जरिये यह खुशखबरी साझा की है. उन्‍होंने लिखा,’ वादा तो वादा है! आज दोपहर मेरी कोविड -19 की रिपोर्ट निगेटिव आई!!! मैंने आप लोगों को बताया था कि मैं इसे हरा दूंगा. आप सभी का मेरे और मेरे परिवार के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. नानावती अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रति मेरा शाश्वत आभार जो उन्‍होंने ये कर दिखाया. धन्यवाद!’

यह वाकई बच्‍चन फैमिली और उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. अमिताभ बच्‍चन ने भी अपने बेटे को बेहद मिस कर रहे थे. उन्‍होंने अस्‍पताल से लौटने के बाद लगातार उनका हौसला बढ़ाते हुए कई ट्वीट किये थे. हाल ही में उन्‍होंने अभिषेक संग अपनी तसवीर शेयर कर लिखा था,’ तू न रुकेगा कभी ; यू ना मुड़ेगा कभी ; तू ना झुकेगा कभी ; कर शपथ कर शपथ कर शपथ ;अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ !!. वहीं उन्‍होंने पिता हरिवंश राय बच्‍चन की भी एक कविता भी पोस्ट की थी.

Also Read: कौन हैं श्रुति मोदी? सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आ रहा नाम

अभिषेक बच्‍चन के ट्वीट पर लोग लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ लौह का वह ठोस बन कर है निकलता जो कि लोहे से लड़ा है. गर्म लोहा पीट, ठंड़ा पीटने को वक्त बहुतेरा पड़ा है.’

इससे पहले अभिषेक ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस तसवीर में आसमान और कुछ पौधों को देखा जा सकता है. अभिषेक ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, प्रकृति के रंग आपको हमेशा हैरत में डाल देते हैं. हमेशा पॉजिटिव देखने की कोशिश करो. इस पोस्ट पर उनकी बहन श्वेता नंदा और एक्टर सुनील शेट्टी ने कमेंट किया था.

Posted By: Budhmani Minj

Exit mobile version