रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
साजिद नाडियाडवाला की आनेवाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की जैसलमेर में शूटिंग शुरू कर दी गई है और यह मार्च तक चलेगी. अक्षय कुमार का फ़िरस लुक जारी करने के बाद, अब फिल्म में विलेन का लुक भी रिलीज़ कर दिया गया है. निर्माताओं ने खुलासा किया कि, बहुप्रतिभाशाली एक्टर अभिमन्यु सिंह फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे. इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे.
‘बच्चन पांडे’ एक आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया गया है और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है. पिछले दिनों ही अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर पोस्ट की है. तसवीर में वो काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे है.
इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘नया साल, पुरानी साझेदारी… बच्चन पांडेय की शूटिंग शुरू कर दी है. साजिद नाडियाडवाला के साथ मेरी दसवीं फ़िल्म और उम्मीद है कि और भी आएंगी. आपकी दुआओं की जरूरत है और लुक के बारे में अपने विचार बताइए.’
अक्षय कुमार दुनिया की फोर्ब्स टॉप 100 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल है. उनका नाम फोर्ब्स लिस्ट में 52वें नंबर पर है औऱ वो इकलौते भारतीय एक्टर हैं. अक्षय ने इस साल लगभग 48.5 मिलियन डॉलर यानी 356 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, पिछले साल एक्टर ने 444 करोड़ की कमाई की थी और उन्हें लिस्ट में 51वां स्थान मिला था.
Also Read: रणवीर सिंह की येलो हुडी पर लिखे इस शब्द का मतलब जानते हैं आप? इतनी है कीमत
फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपने आने वाली फिल्म बच्चन पांडे की तैयारी कर रहे हैं. वह कृति सैनन के साथ 6 जनवरी को इसकी शूटिंग के लिए जैसलमेर रवाना हुए थे. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी, ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली है. इसके अलावा उनके पास ‘रामसेतु’, ‘बेल बॉटम’, ‘अतरंगी रे’, ‘रक्षाबंधन’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्में हैं.
Posted By : Budhmani Minj