Laal Singh Chaddha Release Date: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर लंबे समय से सोशल मीडिया पर काफी बज है. आमिर की फिल्म पहले 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके रिलीज को आधिकारिक तौर पर आगे बढ़ा दिया गया है. अब मूवी 11 अगस्त को रिलीज होगी.

लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को होगी रिलीज

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा. फिल्म की नयी रिलीज डेट आई है, जो 11 अगस्त है. ये बात एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को बताई. आमिर खान प्रोडक्शन्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा हुआ है, यह घोषणा की जाती है कि हमारी फिल्म, लाल सिंह चड्ढा, योजना के अनुसार 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी.

इस वजह से रिलीज डेट टली

इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है, ऐसा इसलिए है क्योंकि हम फिल्म को समय पर पूरा नहीं कर पा रहे है. यह फिल्म अब दुनिया भर के सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. हम भूषण कुमार, टी सीरीज और ओम राउत और आदिपुरुष की पूरी टीम को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते है.

Also Read: Bachchhan Pandey:’मुझे भाई नहीं गॉडफादर कहते है…’, अक्षय कुमार का पोस्टर में दिखा खतरनाक लुक,फोटो वायरल

प्रभास की फिल्म से नहीं होगी टक्कर

आमिर खान ने इस पोस्ट में बताया कि, प्रभास अभिनीत आदिपुरुष की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पोस्ट में बताया है कि प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान अभिनीत आदिपुरुष की रिलीज की तारीफ को शिफ्ट कर दिया गया है ताकि लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को आ सकें.

पहले इस दिन रिलीज हो रही थी आमिर की फिल्म

बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ पहले 14 अप्रैल 2022 में बैसाखी के मौके पर रिलीज हो रही थी. फिल्म में आमिर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हैं. दोनों पहले राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में साथ में कामकर चुके है.