साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाइगर का तीसरा गाना आफत का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है. यह गाना 5 अगस्त को रिलीज होगा. प्रोमो में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की क्यूट केमिस्ट्री की झलक दिखाई देती है. उन्होंने अनन्या को ‘खूबसूरत ड्रामा क्वीन’ के रूप में प्रस्तुत किया जो फिल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका निभा रही है.

विजय देवरकोंडा ने शेयर किया प्रोमो

आफत के प्रोमो वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने लिखा, “हमेशा एक खूबसूरत ड्रामा क्वीन होती है जो एक मां और बेटे के बीच आएगी! #आफत सॉन्ग कल शाम 4 बजे!” इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के दो गाने अकड़ी पकड़ी और वाट लगा देंगे रिलीज किए थे. दोनों ही गानों को प्रशंसकों ने बेहद पसंद किया है. विजय देवरकोंडा के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं विजय और अनन्या

विजय देवरकोंडा और उनकी को-स्टार अनन्या पांडे फिलहाल लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वे नवी मुंबई के एक मॉल में अपने प्रचार कार्यक्रम से बीच में ही निकल गए, जब उन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ा जो “बेकाबू” हो गया था. फिल्म के लिए प्रचार और प्रतिक्रिया अविश्वसनीय है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

लाइगर से विजय का बॉलीवुड डेब्यू

लाइगर पुरी जगन्नाथ द्वारा अभिनीत और करण जौहर द्वारा निर्मित है. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. विजय की मां के किरदार में राम्या कृष्णन दिखेंगी और उनकी प्रेमिका की भूमिका अनन्या पांडे निभा रही हैं. उनके कोच के रूप में रोनित रॉय और एक कैमियो रोल में माइक टायसन भी हैं. यह 25 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

Also Read: शाहरुख खान से पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी ‘मन्नत’, इस वजह से सलीम खान ने कर दिया था इंकार
अनन्या पांडे का तेलुगु डेब्यू

बॉलीवुड की यंग एक्‍ट्रेस अनन्या पांडे इस एक्शन ड्रामा फिल्‍म के साथ अपना तेलुगु डेब्यू कर रही हैं. अनन्या पांडे ने बड़े ही कम समय में बी-टाउन में अपनी जगह बनाई. एक्ट्रेस ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से फिल्मों में शुरुआत की थी. जिसके बाद अनन्या ने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी. अनन्या को आखिरी बार शकुन बत्रा की फिल्म गेहराइयां में देखा गया था.