झुमरीतिलैया में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही चंद मिनट में एक मरीज की हुई मौत, विरोध में घंटों सड़क जाम
कोडरमा के झुमरीतिलैया शहर में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के चंद मिनट में एक मरीज की मौत हो गयी. मौत के विरोध में परिवार वाले समेत स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम किया. इधर, घटना के बाद आरोपी डॉक्टर क्लिनिक बंदकर फरार हो गया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/koderma-road-jaam-1024x640.jpg)
Jharkhand News: कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया शहर के बजरंग नगर चौक स्थित एक क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचे व्यक्ति की इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सफाई कर्मी संजय डोम पिता स्वर्गीय बाबूलाल डोम निवासी छठ तालाब के बगल बजरंग नगर के रूप में हुई है. आरोप है कि बजरंग नगर चौक पर द्विवेदी मेडिकल हॉल सह क्लिनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉ सतीश प्रकाश द्विवेदी द्वारा गलत इलाज किए जाने की वजह से संजय की मौत हुई है. घटना के बाद परिजन और आक्रोशित लोगों ने बांझेडीह प्लांट जाने वाले गौशाला रोड को जाम कर दिया. करीब तीन घंटे बाद तिलैया पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया है. इस घटना के बाद कथित झोलाछाप डॉ एसपी द्विवेदी क्लिनिक बंद कर फरार है.
इंजेक्शन देने के 10 मिनट में ही हुई मौत
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतक संजय डोम की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि उनके पति को हल्का सर्दी, खांसी और बुखार था. दोपहर दो बजे वह पति के साथ बजरंग नगर चौक पर स्थित डॉ द्विवेदी के क्लिनिक में पहुंची. यहां पहले सौ रुपये फीस लिया गया. फिर कहा गया कि बिना इंजेक्शन के मरीज ठीक नहीं होंगे. इसके बाद इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन देने के 10 मिनट के अंदर ही मेरे पति बेहोश होने लगे और कुछ मिनट में उनकी जान चली गई.
Also Read: Jharkhand Crime News: बिहार का फर्जी पुलिसवाला बनकर कोडरमा में कर रहे थे वसूली, पकड़े गये तीन आरोपी
घंटों सड़क जाम
मृतक की पत्नीने कहा कि उनके परिवार में एक बेटा और बेटी है. घर की पूरी जिम्मेवारी पति उठाते थे. उनकी मौत से हम सड़क पर आ गए हैं. घटना के बाद शुरू में परिजन शव को घर ले गए, पर कुछ देर बाद शव को लेकर सभी बजरंग नगर चौक पहुंचे और क्लिनिक के सामने शव को रख सड़क जाम कर दिया. घंटों सड़क जाम रहा. करीब तीन घंटे बाद पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया गया.