Chatra, Jharkhand News: चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली प्रोजेक्ट में 83 करोड़ रुपये के कोयला घोटाला की जांच सीबीआइ ने तेज कर दी है. इस कड़ी में शनिवार को दूसरे दिन सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम आम्रपाली के शिवपुर रेलवे साइडिंग पहुंची. टीम ने शिवपुरी रेलवे साइडिंग के स्टेशन मास्टर और अन्य लोगों से कोयला ढुलाई को लेकर अहम जानकारी ली. इससे पहले शुक्रवार शाम 4:00 बजे सीबीआइ की टीम ने आम्रपाली पीओ कार्यालय की जांच पड़ताल की थी.

वहीं, परियोजना पदाधिकारी पीएन यादव से आम्रपाली में हुए कोयला डिस्पैच, स्टॉक, रोड सेल व रेलवे से हुई कोयले की डिस्पैच के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद टीम ने परियोजना क्षेत्र का भी जायजा लिया. सीबीआइ की टीम 26 अगस्त को पहली बार आम्रपाली पहुंची थी. उस समय तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी डीके शर्मा से उनके स्थित आवास में पूछताछ की गयी थी.

खास बातें:-

  • 83 करोड़ के कोयला घोटाले का मामला

  • सात सदस्यीय टीम आम्रपाली के शिवपुर रेलवे साइडिंग पहुंची

  • स्टेशन मास्टर समेत अन्य कर्मियों से ढुलाई की जानकारी ली

  • कर्मचारियों में हड़कंप मचा

Also Read: Ranchi News: दशकों से नहीं बदली कृषि विभाग की सूरत, 21 साल से न तो कोई प्रोन्नति मिली है, न ही हुई नयी बहाली

यह है मामला: वर्ष 2019 के अगस्त में सीबीआइ ने कोल इंडिया के लगभग 150 कोल परियोजनाओं में एक साथ छापामारी की थी. अनुसंधान के दौरान जांच एजेंसी ने पाया था कि आम्रपाली कोल परियोजना से लगभग 83 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इसके बाद कोयला चोरी का अलग से केस दर्ज कर सीबीआइ ने जांच शुरू की.

Also Read: Coronavirus Jharkhand: दूसरे राज्यों से आ रहे लोग मिल रहे पॉजिटिव, सख्ती का निर्देश, सीमा पर जांच बढ़ेगी

Posted by: Pritish Sahay