हावड़ा में विषैला भोजन खाने से 35 बच्चे हुए बीमार, मिड डे मील में मिली छिपकली
खाना खाने के कुछ देर बाद करीब 35 छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें उल्टी और पेट दर्द शुरू हो गया. बच्चों को तुरंत वृंदावनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/MiddayMeal_Lizard_jpg-1024x683.jpeg)
Ulbedia Block-2: उलबेड़िया प्रखंड-2 स्थित तेहट जूनियर बेसिक स्कूल(Junior Basic School) में मिड डे मील में छिपकली मिलने की खबर सामने आयी है. बताया जा रहा है कि खाना खाने से करीब 35 बच्चे बीमार पड़ गये हैं. बीमार छात्रों को वृंदावनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अभिभावकों का आरोप है कि मध्याह्न भोजन के बर्तन में एक छिपकली दिखी. इसकी जानकारी शिक्षकों को भी दी गयी.
इसके बावजूद बच्चों को वही खाना खिलाया गया. खाना खाने के कुछ देर बाद करीब 35 छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें उल्टी और पेट दर्द शुरू हो गया. बच्चों को तुरंत वृंदावनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना से गुस्साए अभिभावक स्कूल में हंगामा करने लगे. आरोप लगाया कि स्कूल का रसोइया न ठीक से देख सकता है और न सुन सकता है.
उन्होंने कई बार रसोइया बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन स्कूल ने ध्यान नहीं दिया. उधर, शिक्षा विभाग ने घटना की जांच करने का निर्देश दिया है.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: कई प्रभावशाली लोगों के निर्देश पर ही ओएमआर शीट में होती थी कारगुजारी