ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने राज्य में चार किफायती ‘मल्टीस्पेशलिटी’ अस्पताल बनाने के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये 100 से 200 बिस्तर वाले अस्पताल अनुगुल, बड़बिल, भद्रक और झारसुगुड़ा में ‘पीपीपी मोड’ में स्थापित किए जायेंगे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) मोड में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने की किसी भी राज्य द्वारा यह अपनी तरह की पहली पहल है. उन्होंने कहा कि इसमें निजी स्वास्थ्य सेवा संचालकों की प्रमुख भूमिका है. इसलिए हम जिला स्तर पर संस्थान स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इन चार अस्पतालों को करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जाएगा. इससे 3,500 से अधिक लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न होगा.

सरकार हर सुविधा देगी : नवीन पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) मोड में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने की किसी भी राज्य द्वारा यह अपनी तरह की पहली पहल है. ओडिशा सरकार इन अस्पतालों को शीघ्र चालू करने के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगी.

  • ओडिशा सरकार ने 5 किफायती मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा कंपनियों से किया करार

  • ओडिशा के झारसुगुड़ा, अनुगुल, भद्रक व बड़बिल में भी होगा अस्पताल का निर्माण

एलुमिना रिफाइनरी के लिए ओएमसी-हिंडालको में करार

रायगडा जिले के कंसारीगुडी प्रस्तावित एलुमिना रिफाइनरी के लिए ओडिशा माइनिंग कार्पोरेशन (ओएमसी) व हिंडालको के साथ दीर्घकालीन मैटेरियल लिंकेज के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला भी उपस्थित थे. ओएमसी की ओर से प्रबंध निदेशक बलवंत सिंह व हिंडालको की ओर से इसके प्रबंध निदेशक सतीश पाइ ने हस्ताक्षर किया. समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने के कारण दो मिलियन टन एलुमिना रिफाइनरी की स्थापना के काम में तेजी आयेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि आज का दिन ओडिशा के उद्योग के विकास यात्रा में एक मिल का पत्थर साबित होगा. इस परियोजना में कुल 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसमें प्रत्यक्ष रुप से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से चार हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.

Also Read: ओडिशा की मशहूर मिठाई ‘रसबली’ को मिला जीआइ टैग, बेचने वालों को होगा ये फायदा, जानें इसका इतिहास