Photos: ये हैं भारत के 10 पवित्र शहर, जहां मिलती है पापों से मुक्ति, देखिए खूबसूरत तस्वीरें और लिस्ट
India Holy Cities: भारत में कई पवित्र और धार्मिक जगहें हैं, जो विभिन्न धर्मों के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण हैं. चलिए जानते हैं भारत के 10 पवित्र जगहों के बारे में. जहां एक बार जाने से मुक्ति मिलती है.
![Photos: ये हैं भारत के 10 पवित्र शहर, जहां मिलती है पापों से मुक्ति, देखिए खूबसूरत तस्वीरें और लिस्ट 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/34a22f50-39d3-474f-bfef-fbf28c28ceee/india_10_holy_cities__1_.jpg)
India Holy Cities: भारत में कई पवित्र और धार्मिक जगहें हैं, जो विभिन्न धर्मों के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण हैं. चलिए जानते हैं भारत के 10 पवित्र जगहों के बारे में. जहां एक बार जाने से मुक्ति मिलती है.
वैष्णो देवीः भारत के सबसे पवित्र जगहों में से एक है माता वैष्णो देवी का मंदिर. यह जम्मू और कश्मीर के त्रिकूट पर्वत पर स्थित है और हिन्दू धर्म के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण भी है.
श्री हरि मंदिर साहिब (गोल्डन टेम्पल, अमृतसर): यह सिख समुदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है और गोल्डन टेम्पल के रूप में भी प्रसिद्ध है.
महाबोधि मंदिर (बोधगया, बिहार): भारत के सबसे पवित्र जगहों में से एक महाबोधि मंदिर है. यह बिहार में स्थित है. मंदिर के गर्भगृह में बुद्ध की 5 फीट की प्रतिमा है.
Also Read: अगर आपका मन है अशांत तो जरूर घूमने जाएं गुजरात, IRCTC लाया है इतने रुपये में शानदार टूर पैकेज, जानें डिटेलकेदारनाथ (उत्तराखंड): केदारनाथ हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक है और यहां पर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है.
अमरनाथ (कश्मीर): यह हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जो अमरनाथ गुफा में भगवान शिव के लिए प्रसिद्ध है.
तिरुपति बालाजी (अंध्र प्रदेश): तिरुपति वेंकटेश्वरा मंदिर यहां पर स्थित है और यह हिन्दू धर्म के एक प्रमुख तीर्थ स्थल है.
Also Read: Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है IRCTC का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेलगंगोत्री धाम (उत्तराखंड): यह हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक है और गंगोत्री मंदिर गंगोत्री ग्लेशियर के किनारे स्थित है.
कांचीपुरम (तमिलनाडु): कांचीपुरम या कांची तमिलनाडु के चेन्नई के पास स्थित है और यह हिन्दू धर्म के एक प्रमुख तीर्थ स्थल है जो विष्णु और शिव के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है.
Also Read: World Post Day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या?अजमेर शरीफ दरगाह (राजस्थान): अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह के रूप में महत्वपूर्ण है और मुस्लिम समुदाय के लिए प्रसिद्ध है.
गंगा घाट (वाराणसी, उत्तर प्रदेश): वाराणसी गंगा घाट के रूप में प्रसिद्ध है और हिन्दू धर्म के अनुसार गंगा नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं.
Also Read: कानपुर के इस एरिया में मात्र 10 रुपये से शुरू होते हैं सस्ते कपड़े, ये हैं लोकेशन