OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Watch Video: एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने दावा किया कि उसने दो करोड़ के घर को मात्र बीस लाख में खरीदा. वीडियो में उसने दिखाया कि रात के समय उसके घर में अजीब घटनाएं घटने लगती हैं. जैसे- इस्त्री अपने आप चालू हो जाती है और लाइट्स और फैन अपने आप ऑन हो जाते हैं. शख्स ने यह भी कहा कि शायद यही वजह है कि डीलर ने उसे यह घर सस्ते दाम पर बेच दिया.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स ने दावा किया है कि उसके घर में अजीब घटनाएं घट रही हैं, जैसे इस्त्री अपने आप चालू हो जाती है, कुर्सियां स्लाइड करने लगती हैं, और लाइट्स व फैन अपने आप ऑन-ऑफ होते हैं. उसने बताया कि घर में भुतहा साया है, जिससे उसे सस्ते दाम में घर मिल गया. हालांकि, कई लोग इसे फेक बताते हुए दावा करते हैं कि शख्स ने लाइट्स और इस्त्री को खुद ही चालू किया था और मैगनेट से इस्त्री चल रही थी. कुछ ने लिखा कि ऐसे घर से दूर रहना चाहिए. एक यूजर ने वीडियो के मजे लेते हुए कहा कि यह भूत सिर्फ आयरन ही करता है या घर के और सभी काम भी कर लेता है.
2025 में कोरोना की चौथी लहर आयेगी? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
Funny Video: स्कूटी वाली लड़की ने हाथी को मारी टक्कर, देखें क्या हुआ आगे