OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
1 दिसंबर से लागू होने वाले नये नियमों के तहत, नेट बैंकिंग और आधार OTP की डिलीवरी में देरी के बारे में खबरें सामने आ रही हैं. इस बारे में TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने स्थिति साफ करने की कोशिश की है. TRAI ने कहा है कि यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैसेज ट्रेसिबिलिटी सिस्टम के लागू होने के बावजूद OTP में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी.
फर्जी और बल्क में भेजे जाने वाले मैसेज को ट्रैक करना संभव होगा
TRAI ने 1 अक्टूबर से साइबर अपराधों को रोकने के लिए नये नियम लागू किये थे और 30 नवंबर तक टेलीकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसिबिलिटी सिस्टम को लागू करने का समय दिया था. इस सिस्टम के लागू होने से फर्जी और बल्क में भेजे जाने वाले मैसेज को ट्रैक करना संभव होगा, जिससे स्कैमर्स को पकड़ने में आसानी होगी.
TRAI ने कहा- ओटीपी आने में नहीं होगी देरी
ट्राई के नये नियमों को लेकर टेलीकॉम कंपनियों ने तकनीकी बाधाओं का हवाला देते हुए अधिक समय की मांग की. इसके बाद TRAI ने एक महीने का एक्सटेंशन दिया. इसके बावजूद, OTP डिलीवरी में कोई देरी नहीं होगी और यह सुनिश्चित किया गया है कि मैसेज ट्रेसिबिलिटी सिस्टम की वजह से किसी तरह की देरी नहीं होगी.
New Rule: क्या 1 दिसंबर से आपके फोन पर नहीं आयेगा OTP? TRAI के नये नियम से किसे होगा फायदा?
Tech Tips: अपने मोबाइल फोन की सिक्योरिटी ऐसे करें चाक-चौबंद, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद
WhatsApp Status Secret Trick: चुपके से देखें किसी का भी स्टेटस, कर लें यह आसान सेटिंग