OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
TRAI New OTP Rule: भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने 1 दिसंबर से ने ट्रेसबिलिटी गाइडलाइन्स लागू किये हैं. इसका उद्देश्य स्पैम और धोखाधड़ी वाले मैसेजेस को रोकना और कंज्यूमर्स की सुरक्षा बढ़ाना है. इसके तहत, सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों और मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर्स को मैसेज के ऑरिजिन और ऑथेंटिसिटी की जांच करनी होगी. बिजनेस को अपने सेंडर आईडी और मैसेज टेम्पलेट्स को रजिस्टर्ड कराना होगा.
OTP मैसेजेस में देरी हो सकती है
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इन नियमों की वजह से OTP मैसेजेस में देरी हो सकती है. TRAI ने इसे गलत बताया और कहा कि OTP मैसेजेस में कोई देरी नहीं होगी. हालांकि, नये नियमों के तहत OTP मैसेजेस को वेरिफिकेशन प्रॉसेस से गुजरना होगा, जिससे पीक टाइम्स में कुछ देरी हो सकती है.
स्पैम और धोखाधड़ी को रोकने में मिलेगी मदद
TRAI ने यह भी बताया कि शुरुआत में कुछ देरी हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे सिस्टम को अपनाया जाएगा, स्थिति सामान्य हो जाएगी. उपभोक्ताओं को सुरक्षा के लिए अपने मोबाइल नंबर को सही तरीके से लिंक करने और ऐप-बेस्ड ऑथेंटिकेशन का उपयोग करने की सलाह दी गई है. ये नयी गाइडलाइन्स लंबे समय में स्पैम और धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेंगी.
Jio, Airtel, BSNL, Vi यूजर्स को TRAI ने दी बड़ी राहत; 1 दिसंबर से OTP में देरी पर यह कहा
New Rule: क्या 1 दिसंबर से आपके फोन पर नहीं आयेगा OTP? TRAI के नये नियम से किसे होगा फायदा?