Jio Cinema Premium Plans: जियो सिनेमा ने अपने वादे के अनुसार, नये प्लान्स का ऐलान कर दिया है. जियो सिनेमा के दो प्रीमियम प्लान्स लॉन्च किये गए हैं. इन प्लान्स के नाम प्रीमियम और फैमिली रखे गए हैं. आइए डीटेल में जानें जियो सिनेमा के इन दोनों प्लान्स के बारे में-

जियो सिनेमा का प्रीमियम प्लान क्या है?

यह जियो सिनेमा का मंथली प्लान है. यह प्लान 59 रुपये प्रति महीना का आयेगा. कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान पर 51% का ऑफ दिया है. इससे यह प्लान सिर्फ 29 रुपये प्रति महीना में आ जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को जो फायदे मिलेंगे, उनमें –

स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट छोड़, ऐड फ्री कंटेंट का ऐक्सेस

सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
एक टाइम पर एक ही डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे
4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
जियो सिनेमा पर मौजूद तमाम कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं यूजर्स.

Reliance Jio बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर, मुकेश अंबानी की कंपनी ने वर्ल्ड नंबर 1 China Mobile को इस मामले में पीछे छोड़ा

जियो सिनेमा का फैमिली प्लान क्या है?

जियो सिनेमा का मंथली प्लान यह भी है. जियो सिनेमा के फैमिली प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति महीना है. कंपनी इस प्लान पर 40 प्रतिशत की छूट दे रही है, इससे इसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीना हो गई है.

स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट छोड़, ऐड फ्री कंटेंट का ऐक्सेस

सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
एक टाइम पर चार डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे
4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
जियो सिनेमा पर मौजूद तमाम कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं यूजर्स.

Jio Cinema: मुकेश अंबानी बोले- जियो सिनेमा अब देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच