Punjab State Lottery Price Money Increased: पंजाब सरकार ने लोहड़ी बंपर लॉटरी के इनाम की राशि बढ़ा दी है. अब 500 रुपये के टिकट पर पहला इनाम 10 करोड़, दूसरा इनाम 1 करोड़ और तीसरा इनाम 50 लाख रुपये दिया जाएगा. वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा के अनुसार, यह कदम अन्य राज्यों की लॉटरी को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने और राज्य को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है. इसके अलावा, लोगों को कई पुरस्कार जीतने के मौके भी मिलेंगे.

दोहरा लाभ

वित्त मंत्री ने बताया कि पंजाब की लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी 2025 से जुड़ी यह पहल, राज्य के राजस्व को बढ़ावा देने और लॉटरी बाजार को और आकर्षक बनाने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि यह लॉटरी राज्य के लोगों को दोहरा लाभ देती है. यह उन्हें महत्वपूर्ण पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान करती है और इसके माध्यम से उत्पन्न आय को विकास परियोजनाओं पर खर्च किया जाता है, जिनसे राज्य के सभी लोगों को लाभ होता है.

500 रुपये के टिकट पर 10 करोड़ रुपये इनाम

वित्त मंत्री ने लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी के इनाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 500 रुपये के टिकट पर पहला इनाम 10 करोड़ रुपये, दूसरा इनाम 1 करोड़ रुपये, तीसरा इनाम 50 लाख रुपये और कई अन्य पुरस्कार दिये जाएंगे. इस लॉटरी में कुल 68,819 पुरस्कार दिये जाएंगे, जिनकी कुल इनामी राशि 23,47,90,000 रुपये रखी गई है.

SIM Card Rule: बिना रीचार्ज के कितने दिनों तक एक्टिव रहेगा सिम?

60,000 रुपये वाला Realme Phone 32 हजार में घर ले जाएं, मिस न हो जाए डील