OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Nokia Mobile HMD Barbie Flip Phone MWC 2024 : नोकिया मोबाइल फोन बनानेवाली कंपनी HMD (Human Mobile Devices) इस साल गर्मियों में स्मार्टफोन मार्केट में बार्बी फोन पेश करने जा रही है. एचएमडी अपने ग्राहकों के लिए बार्बी फ्लिप फोन (Barbie Flip Phone) पेश करेगी. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल टॉय कंपनी Mattel से साझेदारी की है.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2024) में कंपनी ने इस फोन को लेकर जानकारी दी है. बता दें कि MWC 2024 की शुरुआत हो चुकी है और यह 29 फरवरी तक चलेगा. एचएमडी के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी ने कहा कि यह रियल लाइफ को रील लाइफ से अलग करने और कुछ समय के लिए नोटिफिकेशन की डिस्टर्बेंसेज से आराम पाने का समय है.
नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी ह्युमन मोबाइल डिवाइस (HMD) ने कहा है कि वह बार्बी फ्लिप फोन लायेगी. इस फोन को इसी साल की दूसरी छमाही में उतारा जाएगा और इसके लिए कंपनी ने खिलौने बनाने वाली बड़ी कंपनी मैटल से हाथ मिलाया है.
मैटल की कंज्यूमर प्रोडक्ट की प्रमुख ने इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह डिजाइन और इनोवेशन के प्रति एक बड़ा कदम है. बार्बी के दीवानों के लिए यह एक उत्साहित करनेवाला पल होने वाला है. उन्होंने कहा कि वह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इसे पेश करने को लेकर उत्साहित हैं.
बार्बी फ्लिप फोन बेसिक फोन हो सकता है. इसे तैयार कर रही दोनों कंपनियों ने अभी तक इस फोन के फीचर्स और कीमत का ऐलान नहीं किया है और न ही इसका आधिकारिक नाम अभी तक सामने आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक फीचर फ्लिप फोन होगा.
1. बार्बी फ्लिप फोन कब लॉन्च होगा?
नोकिया मोबाइल के HMD द्वारा बार्बी फ्लिप फोन इसी साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा.
2. इस फोन के डिजाइन और विकास में किसकी भागीदारी है?
इस फोन के लिए HMD ने ग्लोबल टॉय कंपनी मैटल के साथ साझेदारी की है.
3. बार्बी फ्लिप फोन के फीचर्स क्या होंगे?
अभी तक फोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे एक बेसिक फीचर फ्लिप फोन माना जा रहा है.
4. यह फोन किस इवेंट में पेश किया गया था?
बार्बी फ्लिप फोन की जानकारी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में दी गई थी.
5. इस फोन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
कंपनी ने कहा है कि यह फोन रियल लाइफ को रील लाइफ से अलग करने और नोटिफिकेशन से थोड़ी राहत पाने का समय देगा.