OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Nagin Dance Viral Video: भारत में होनेवाली शादियों में नागिन डांस की अपनी खास जगह है. इसके बिना तो मानो हर शादी अधूरी है. कई लोगों को तो नृत्य की इस विधा में मानो महारत हासिल कर रखी हो. कोई नागिन बन जाता है तो कोई सपेरा. कुछ लोग तो डांस करते हुए नागिन के कैरेक्टर में कुछ इस तरह घुस जाते हैं कि जमीन पर लोट-लोटकर ही अपनी परफॉर्मेंस का ‘दी एंड’ करते हैं. इन सबके बीच एक ऐसा नागिन डांस सोशल मीडिया में वीडियो के साथ वायरल हो रहा है, जिसे आप अल्ट्रा – प्रो – मैक्स लेवल का कहेंगे.
वायरल वीडियाे में क्या है?
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में स्टेज पर एक लड़की डांस करती हुई दिखाई दे रही है. देखने से ऐसा लगता है कि वह नागिन बनी हुई है. यहां ट्विस्ट यह है कि इस डांसर के सामने कोई सपेरा नहीं बल्कि एक असली वाला नाग है. नाग अपना फन फैला कर बैठा हुआ है और लड़की उसके सामने पूरे मजे से डांस कर रही है. यह वीडियो केवल मनोरंजन के लिए है, इसे गलती से भी आजमाने की जुर्रत न करें.
स्टेज पर डांस में कहां से आया सांप?
स्टेज पर डांस के दौरान यह सांप कहां से आया? इसे कौन और क्यों लाया और यह वीडियो कहां का है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर का यह खतरनाक परफॉर्मेंस देखकर वहां मौजूद दर्शक हैरान हैं. वीडियो के आखिर में एक शख्स सांप को पकड़कर स्टेज से नीचे गिराता दिखाई देता है.
वीडियो पर लोगों ने क्या कमेंट्स किये?
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर राधे मीणा नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 लाख 50 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. देखनेवाले इसे लाइक के साथ कमेंट भी कर रहे हैं. यह यूजर का कमेंट है- यह सांप तो बहुत जहरीला लग रहा है. अगर काट लिया तो जिंदगी खत्म हो जाएगी. एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया है- ऐसे मामले खतरनाक साबित होते हैं, लेकिन आजकल लोग पता नहीं किस नशे में रहते हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है- इस बहन को भी वायरल होना है, इसीलिए इतना बड़ा रिस्क ले रही है.
Google Maps का नया फीचर बताएगा कितनी स्वच्छ है हवा जिसमें सांस ले रहे हैं आप
Nokia बनाने वाली HMD लायी तगड़ा हैंडसेट, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ ये खूबियां हैं जोरदार