Jio Finance Home Loan Service: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस लिमिटेड ने बीते शुक्रवार एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी जल्द ही होम लोन सर्विस सेवा शुरू करने वाली है. फिलहाल जियो की यह सर्विस अभी बीटा टेस्टिंग में है. जियो कते इस होम लोन सर्विस की बीटा टेस्टिंग होने के बाद पब्लिक डोमेन में मौजूद हो जाएगा.

JIO शुरू करेगी होम लोन सर्विस

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी NBFC जियो फाइनेंस लिमिटेड ने बीते शुक्रवार को कहा कि वह आवास ऋण सेवा शुरू करने के फाइनल स्टेज में है. इसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है. इसके अलावा, कंपनी संपत्ति पर ऋण और प्रतिभूतियों पर ऋण जैसे अन्य उत्पाद भी पेश करने जा रही है. कंपनी की जियो फाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन टेस्टिंग पर है. बहुत जल्द जियो फाइनेंस ऐप का स्टेबल वर्जन भी रिलीज होगा.

फाइनल फेज में है जियो फाइनेंस होम लोन की टेस्टिं

पीटीआई भाषा के अनुसार बीते शुक्रवार को पहली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO हितेश सेठिया ने कहा कि हम आवास ऋण शुरू करने के अंतिम फेज में हैं, जिसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है. संपत्ति पर ऋण और प्रतिभूतियों पर ऋण जैसे अन्य उत्पाद भी प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंस लिमिटेड ने पहले ही बाजार में आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण, म्यूचुअल फंड पर ऋण और उपकरण वित्तपोषण के लिए उद्यम समाधान जैसे सुरक्षित ऋण उत्पाद पेश किए हैं.

JioCloud पर ऐसे कर सकेंगे अपने फाइल्स को अपलोड, यहां जानिए क्या है आसान तरीका

What is Cloud Storage: कितना सुरक्षित है क्लाउड स्टोरेज, जिसे लेकर Jio ने बढ़ा दी Apple और Google की टेंशन

Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल

Mukesh Ambani ने पेश किया Jio AI Cloud, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा FREE, ये है Welcome Offer

200 से कम में आते हैं JIO के ये दो सस्ते प्लान्स, मिलेगा रोजाना डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स FREE