National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कंटेंट क्रिएटर्स अवॉर्ड में हिस्सा लिया और कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी तंज कसा. मल्हार कलांबे, जिन्होंने ‘स्वच्छता राजदूत’ श्रेणी में पहला राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद ‘सफाई अभियान’ में प्रधानमंत्री के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की.

भारत मंडपम स्थल पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पीएम ने कलांबे से कहा ‘हर तरह की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है.’ पीएम मोदी ने कलांबे के साथ हल्के-फुल्के पल भी साझा किए और उनसे ठीक से खाने के लिए कहा क्योंकि वह बहुत पतले दिखते हैं.

पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज कसने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दें रहे हैं. एक ने लिखा- मोदी जी की पंचिंग लाइन बहुत हार्ड है. फिर क्या एक हसने वाला इमोजी भी लगाया.

Also Read- National Creators Award: अरिदमन को मिला बेस्ट माइक्रो क्रिएटर का पुरस्कार, पीएम मोदी ने सुनाया रोचक किस्सा