OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Rare Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ और ड्रोन के बीच अनोखी घटना होती है. वीडियो में मगरमच्छ पानी में आराम से लेटा हुआ होता है. अचानक एक ड्रोन उसके ऊपर मंडराने लगता है. मगरमच्छ पहले तो इसे समझ नहीं पाता, लेकिन फिर उसे शिकार समझकर ड्रोन को लपकने की कोशिश करता है. मगरमच्छ ड्रोन को पक्षी समझकर निगल लेता है और कुछ ही सेकेंड में ड्रोन की बैटरी मगरमच्छ के मुंह में ब्लास्ट हो जाती है. इस ब्लास्ट से उसमें धुआं और आग फैल जाती है.
देखने वाले दंग रह जाएंगे दंग
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘खिचड़ी शॉर्ट्स’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, लेकिन इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं की गई है. यह दृश्य बहुत चौंकाने वाला था क्योंकि पहले कभी किसी मगरमच्छ को ड्रोन का शिकार करते देखा नहीं गया था. वीडियो में पूरी घटना इतनी तेजी से घटती है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. मगरमच्छ के साथ हुई इस अनहोनी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा है और लोग इसे इंसान द्वारा जानवरों के प्रति क्रूरता का उदाहरण मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि इंसान राक्षस से भी बदतर हो चुका है, वह जीव जंतुओं को भी नहीं छोड़ रहा है.