OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
रिलायंस जियो और वॉल्ट डिज्नी के Disney Star का मर्जर अब पूरा हो चुका है. इसके बाद Jiostar.com नामक एक नया जॉइंट एंटरटेनमेंट प्लैटफॉर्म लॉन्च किया गया है. यह प्लैटफॉर्म जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार का मिक्स वर्जन है, जो भारत के दो सबसे पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म हैं. इस मर्जर के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 46.82%, हॉटस्टार के पास 36.84%, और Viacom18 के पास 16.34% हिस्सेदारी होगी.
15 रुपये से पैक्स शुरू
Jiostar.com पर हॉटस्टार का पूरा कंटेंट उपलब्ध होगा और इसके लिए कंपनी ने विभिन्न एंटरटेनमेंट पैक्स की घोषणा की है, जो दो सेगमेंट में होंगे- स्टैंडर्ड डेफिनिशन और हाई डेफिनिशन. इसके प्लान्स की शुरुआत मात्र 15 रुपये से हो रही है.
किसका कितना शेयर?
रिलायंस जियो और डिज्नी हॉट स्टार के मर्जर के बाद Jiostar.com में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46.82 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. हॉटस्टार के पास 36.84 और Viacom18 के पास 16.34 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी. इस जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं और वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर हैं. बताया गया है कि Jiostar का फोकस देश के सबसे निचले तबके तक स्ट्रीमिंग कार्यक्रमों को पहुंचाने पर होगा, ताकि सभी भारतीयों तक गुणवत्तापूर्ण एंटरटेनमेंट पहुंच सके.
JioStar डोमेन हो गया लाइव, बनेगा Reliance Jio और Disney+ Hotstar का स्ट्रीमिंग प्लैटफाॅर्म?
JioHotstar Domain बिक गया, लेकिन Reliance नहीं, ये हैं खरीदार
JioHotstar के बदले बंदे ने रखी 1 करोड़ की मांग, और Reliance घास ही नहीं डाल रही