Jio Unlimited 5G Voucher: रिलायंस जियो ने 601 रुपये में एक नया 5G वाउचर प्लान पेश किया है, जो 12 महीने की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है. इस प्लान का लाभ लेने के लिए यूजर के पास पहले से कम से कम 1.5GB डेटा वाला प्रीपेड प्लान होना चाहिए. यह वाउचर एक्टिवेट करने पर किसी भी एक्टिव प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है और इसे गिफ्ट भी किया जा सकता है.

जियो के 601 रुपये वाले 5G वाउचर प्लान के फायदे क्या हैं?

रिलायंस जियो के 601 रुपये वाले 5G वाउचर प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए यूजर के पास कम से कम 1.5GB रोजाना डेटा वाला प्रीपेड प्लान होना जरूरी है. इस वाउचर को गिफ्ट भी किया जा सकता है और इसे गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर के जरिये माय जियो ऐप से लिया जा सकता है.

जियो का 601 रुपये वाला 5G वाउचर प्लान किन प्लान के साथ काम करेगा?

अनलिमिटेड जियो 5G डेटा वाउचर जिन प्लान्स के साथ काम करेगा, उनमें 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये, 769 रुपये, 899 रुपये और कुछ दूसरे रीचार्ज प्लान शामिल हैं. इस प्लान का लाभ उठाने के लिए यूजर के पास पहले से कम से कम 1.5GB डेटा वाला प्रीपेड प्लान होना आवश्यक है. यह वाउचर 1GB रोजाना डेटा वाले प्लान या जियो के 1,899 रुपये वाले प्लान के साथ काम नहीं करेगा.

जियो को हुआ नुकसान, बीएसएनएल फायदे में

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर तक पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा 1.65 करोड़ ग्राहक टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के कम हुए हैं. वहीं, भारती एयरटेल के 36 लाख और वोडाफोन आइडिया के 68 लाख ग्राहक कम हुए हैं. मालूम हो कि अक्टूबर में जियो का सब्सक्राइबर बेस्ड 46 करोड़ रह गया है. जहां सभी कंपनियों के ग्राहक घटे हैं, वहीं बीएसएनएल को इस अवधि में जबरदस्त फायदा हो गया है.

Jio Recharge Plan: बंद होने वाला है 500GB डेटा वाला जियो का यह प्लान

98 दिन वाले प्लान में भर-भर कर मिलेंगे बेनिफिट्स, करोड़ों यूजर्स की मौज