OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Jio 299 Recharge Plan: रिलायंस जियो अपने सस्ते प्लान के लिए जाना जाता है. जियो के सस्ते प्लान के लिस्ट में 299 रुपये का प्लान भी आता है. अगर आप भी 300 रुपये से कम की मंथली प्लान देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आइए जानते हैं जियो के इस सस्ते प्लान के फायदे के बारे में.
299 रुपये में मिलने वाले फायदे
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जियो के 299 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. बोले तो लगभग एक मंथ. इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेली डेटा ऑफर किया जाता है. मतलब कुल मिलाकर 28 दिनों के लिए 56 जीबी डेटा मिलता है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है. इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलती है. प्लान में 100 एसएमएस मुफ्त ऑफर किये जा रहे हैं. जियो के प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
5जी इनेबल्ड डिवाइसेज में अनलिमिटेड डेटा
जियो के इस रिचार्ज प्लान की एक और खास बात यह है कि इस प्लान से अगर आप अपने सिम कार्ड को रिचार्ज कराएंगे तो 5जी अनलिमिटेड डेटा का भी लाभ उठा पाएंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि अनलिमिटेड 5जी डेटा को क्लेम करने के लिए आपके पास 5जी हैंडसेट होना जरूरी है. इसके साथ ही आपके एरिया में भी 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी भी होनी चाहिए.
Also Read: Jio का यह रीचार्ज खत्म कर देगा NetFlix सब्सक्रिप्शन की चिंता, कीमत भी कम