OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Jio Ka Sasta Recharge: रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई रीचार्ज प्लान आते हैं. इनके साथ ही, कंपनी कुछ स्पेशल प्लान्स भी ऑफर करती है, जो खास यूजर्स के लिए होते हैं. जियो का एक ऐसा ही प्लान 895 रुपये की कीमत में आता है.
लॉन्ग टर्म की वैलिडिटी पर कॉलिंग, डेटा और एसएमएस
जियो के इस प्लान में कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और कई दूसरे बेनिफिट्स लॉन्ग टर्म की वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. इन सभी सुविधाओं के साथ जियो एनिवर्सरी ऑफर के तहत एक्स्ट्रा डेटा, ओटीटी का ऐक्सेस और वाउचर्स फ्री मिलेंगे. यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
28 दिनों की 12 साइकल
जियो के इस प्लान में 28 दिनों की 12 साइकल की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. इस तरह आपको 11 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलेगी. यह प्लान 24GB डेटा के साथ आता है. यह डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. कंपनी हर 28 दिनों पर आपको 2GB डेटा ऑफर करेगी. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है.
JioPhone यूजर्स के लिए
यह प्लान 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस भी ऑफर करता है. यह एसएमएस पैक हर 28 दिन पर मिलेगा. इस पैक में एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर किये जाते हैं. कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का ऐक्सेस दे रही है. ध्यान रखने की बात यह है कि ये प्लान JioPhone यूजर्स के लिए है.
जियो का 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
जियो के सामान्य यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं उठा सकते हैं. हालांकि नॉर्मल जियो यूजर्स के लिए 1899 रुपये का प्लान है. इस प्लान में जियो यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी के लिए 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. यह प्लान भी OTT के ऐक्सेस बेनिफिट्स के साथ आता है.
200 रुपये से सस्ता यह जियो रीचार्ज हर दिन देगा 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा