OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Jio Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान है. लेकिन, जब से जियो ने अपने टैरिफ को बढ़ाया है, लोगों को रिचार्ज प्लान खरीदने से पहले बदले हुए टैरिफ प्लान पर एक नजर डालना पड़ रहा है. ऐसे में आज जियो के एक सस्ते रिचार्ज के बारे में बात करने वाले हैं, जिसकी कीमत 122 रुपये है. जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. जियो का यह प्लान जियो फोन के डेटा ऐड ऑन के लिए है. अगर आपके पास भी जियो फोन है, तो आप इस सस्ते प्लान को खरीद सकते हैं.
Jio 122 प्लान में क्या मिलता है?
जियो के इस जियो फोन डेटा प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जाता है. यह प्लान उन लोगों के लिए लाया गया है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है. इस प्लान को यूज करने के लिए आपके पास पहले से एक बेस प्लान होना जरूरी है. ध्यान रहे कि इस प्लान में आपको वॉयस कॉलिंग या फ्री SMS बेनिफिट्स नहीं मलेगा. क्योंकि, यह एक जियो फोन के लिए डेटा ऐड ऑन प्लान है. अगर आप जियो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और बजट फ्रेंडली प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
BSNL के प्लान ने छुड़ाये Jio – Airtel के पसीने, 45 दिनों तक डेटा-कॉलिंग के लगेंगे सिर्फ Rs 249
JIO के ऐप से मुकेश अंबानी अब बांटेंगे लोन, जल्द शुरू हो रही यह खास सर्विस
Jio, Airtel, VI और BSNL यूजर्स दें ध्यान, TRAI ने SMS ब्लॉक करने की समयसीमा में किया बदलाव
JioCloud पर ऐसे कर सकेंगे अपने फाइल्स को अपलोड, यहां जानिए क्या है आसान तरीका