OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Jio Airtel News: भारती एयरटेल को सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे पर रिलायंस जियो का समर्थन मिला है. एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने यह मामला पीएम मोदी के सामने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2024 में उठाया. मित्तल ने बताया कि जियो पहले ही सरकार के एक फैसले पर नाराजगी जता चुकी है.
सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन और लाइसेंसिंग की प्रक्रिया का है मामला
मित्तल ने कहा कि सरकार को सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन और लाइसेंसिंग की प्रक्रिया को पहले की तरह नीलामी के जरिये पूरी करनी चाहिए, ताकि सैटेलाइट और टेलीकॉम कंपनियों को समान अवसर मिल सकें. उन्होंने यह भी कहा कि सैटेलाइट कंपनियों को शहरी क्षेत्रों में काम करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों की तरह रेगुलेट किया जाना चाहिए और उन्हें समान शुल्क का भुगतान करना चाहिए.
दूरसंचार मंत्री से समान नियमों की मांग
एयरटेल का यह बयान जियो के पहले के रुख के अनुरूप है, जिसमें जियो ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की उस सिफारिश का विरोध किया था, जिसमें सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए बिना नीलामी स्पेक्ट्रम आवंटन का प्रस्ताव था. जियो ने दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर समान नियमों की मांग की थी.
JIO ने सरकार से की मांग, भारत में रहे भारतीयों का डेटा, आकाश अंबानी का ये है प्लान