OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
JIO Cheapest Recharge Plan: रिलायंस जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने पिछले दिनों अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिये. इस महंगाई के बाद भी जियो का एक प्लान ऐसा है, जो तीन महीने की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रीचार्ज ऑप्शन है. यह जियो रीचार्ज प्लान और इसके फायदे कम लोग ही जानते हैं. वजह यह है कि यह सभी रीचार्ज प्लैटफाॅर्म्स पर उपलब्ध नहीं है. अगर आप भी जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज तलाश रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे रिलायंस जियो के इस खास प्लान के बारे में. साथ ही यह भी बताएंगे कि यह प्लान आपको कहां मिलेगा और इसमें क्या फायदे मिलेंगे-
JIO का सबसे सस्ता प्लान Rs 479 वाला
जियो के इस रीचार्ज प्लान में जियो यूजर्स को 84 दिनाें की वैलिडिटी मिलती है. जियो के इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 6GB इंटरनेट डेटा का फायदा मिलता है. जियो के इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड सर्विसेज का ऐक्सेस मिलेगा. साथ ही, जियो का यह सस्ता प्लान 1,000 SMS बेनिफिट्स भी ऑफर करता है. इसके अलावा, जियो सिनेमा प्रीमियर का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है. जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए सस्ता ऑप्शन है, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए करते हैं.
जियो का 497 रुपये का रीचार्ज प्लान कहां मिलेगा?
जियो का 479 रुपये का रीचार्ज प्लान पेटीएम और फोनपे जैसे पॉपुलर प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं है. यही वजह है कि इस प्लान के बारे में बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. जियो के इस किफायती रीचार्ज प्लान का लाभ आप माय जियो ऐप डाउनलोड कर ले सकते हैं. माय जियो ऐप पर आपको यह प्लान वैल्यू सेक्शन में मिलेगा, जहां से यह रीचार्ज एक्टिवेट किया जा सकता है. केवल कॉल करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करनेवाले लोगों के लिए यह एक बेहतर और सस्ता ऑप्शन हो सकता है.
Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल
200 रुपये से सस्ता यह जियो रीचार्ज हर दिन देगा 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा
Jio Choice Number Scheme: जियो यूजर्स चुन सकते हैं मनचाहा नंबर, तरीका बड़ा आसान
Jio 2 in 1 Offer: 1 प्लान में चलाएं 2 टीवी, 13 OTT ऐप्स और 800 से ज्यादा चैनल पाएं FREE