OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Jio 5G: कंसल्टेंसी एंड रिसर्च कंपनी टीफिशिएंट ने कहा है कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो लगातार तीसरी तिमाही में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में दुनिया में सबसे आगे रही है. टीफिशिएंट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कई टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल डेटा ट्रैफिक आंकड़ों वाला चार्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी. इसमें जियो, चाइना मोबाइल, एयरटेल, चाइना यूनीकॉम और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों के आंकड़े दिये गए हैं.
मोबाइल डेटा ट्रैफिक में दुनिया में जियो सबसे आगे
टीफिशिएंट ने कहा, रिलायंस जियो लगातार तीसरी तिमाही में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में दुनिया में सबसे आगे रही. पीटआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना मोबाइल में सालाना आधार पर सिर्फ दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि जियो एवं चाइना टेलीकॉम में 24 प्रतिशत और एयरटेल में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
जियो के कुल ग्राहकों की संख्या कितनी?
रिलायंस जियो का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 23.1 प्रतिशत बढ़कर 6,231 करोड़ रुपये हो गया है जबकि उसका परिचालन राजस्व 14.5 प्रतिशत बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर तिमाही के अंत में जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 47.88 करोड़ थी जो जून तिमाही के 48.97 करोड़ ग्राहकों से कम है. हालांकि, कंपनी 14.8 करोड़ 5जी ग्राहकों के साथ चीन के बाहर सबसे बड़ी 5जी ऑपरेटर बनी हुई है.
5G कवरेज और डाउनलोड स्पीड में Jio ने मारी बाजी, जानें Airtel, Vi और BSNL का हाल
Jio का दिवाली धमाका, 101 रुपये में Unlimited 5G Data
Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio का खूब बढ़ा मुनाफा, हर यूजर से कमाये 195 रुपये