OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Viral IndiGo flight Seat Cushions Missing: जरा सोचिए की अगर आप बड़े ही मन से हजार ख्वाहिशें से साथ फ्लाइट में चढ़ रहे हो और अपनी सीट तक पहुंचने के बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाए, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की हो, तो यकीनन हैरानी होना लाजिमी है. दरअसल हाल ही में एक महिला पैसेंजर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसके बाद महिला ने सोशल मीडिया पर विमान की तस्वीरें शेयर कर आपबीती बताई. आइए विस्तार से बताते है क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यावनिका नाम की एक महिला पैसेंजर ने बेंगलुरु से भोपाल तक सफर करने के लिए इंडिगो की फ्लाइट ली थी, लेकिन जब वह विमान के अंदर अपनी सीट पर पहुंची, तो हैरान रह गई, क्योंकि उन्हें जो सीट मिली थी, उसका कुशन ही गायब था, जिसके बाद महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर अपने अकाउंट @yavanika_shah से बिना कुशन वाली सीट की तस्वीर पोस्ट की है.वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर एयरलाइन की सर्विस को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई हैइस दौरान कुछ यूजर्स मौज लेनेलगे, वहीं कुछ अपना गुस्सा जताते नजर आ रहे हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को शेयर किए गए इस पोस्ट को खबर लिखने तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 12हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या बात है, मसाज वाली सीट. दूसरे यूजर ने लिखा, साफ है कि इंडिगो बिगनर्स के लिए नहीं है. लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं के बीच इंडिगो की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि, साफ-सफाई के लिए सीट से कुशन हटाए गए थे. केबिन क्रू ने तुरंत उन ग्राहकों को सूचित किया, जिन्हें ये सीटें आवंटित की गई थी.