OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Tinder IIT LinkedIn: आईआईटी से पढ़कर इंफोसिस में काम करनेवाले एक शख्स का टिंडर प्रोफाइल वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी शैक्षणिक योग्यताएं बतायी हैं. उसे 10वीं में 94 प्रतिशत और 12वीं में 99.5 प्रतिशत मिले थे. जेईई एडवांस्ड में उसकी ऑल इंडिया रैंकिंग 42वीं थी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है – ऐसे पढ़ाकूओं को यहां बैन किया जाए… यह लिंक्डइन नहीं, टिंडर है.
कैसे कैसे कमेंट्स
बुधवार को शेयर किया यह पोस्ट और तब से इसे करीब 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और कई लोग अपनी राय साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंच गए हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई का पूरा व्यक्तित्व अकादमिक है, जबकि दूसरे ने मजाक में लिखा, अगर किसी प्रतिष्ठित संस्थान में इतना प्रभावशाली इतिहास आपको प्रभावित नहीं करता है… तो यहां मेरी हाइट है (प्रोफाइल के अंतिम विवरण का जिक्र करते हुए). एक अन्य कमेंट में लिखा गया- इंफोसिस! अपनी सैलरी बताना भूल गया भाई.
iPhone 16 सीरीज भारत में इस दिन हो रही लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और डिजाइन
BSNL के 199 रुपये वाले प्लान का कमाल, इसके बेनिफिट्स जान यही रिचार्ज कराएंगे आप