OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Google Pixel 9 Series Launch: गूगल आज यानी 13 अगस्त 2024 को रात 10.30 बजे अपने पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन्स को कंपनी मेड बाय गूगल 2024 लाइव इवेंट में पेश करेगी. गूगल के इस ग्लोबल लॉन्च इवेंट में पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो एक्सएल और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. संभावना है कि पिक्सल 9 इन-हाउस टेंसर जी4 प्रॉसेसर पर आधारित होगा.
एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा गूगल पिक्सल 9 सीरीज
पिक्सल के ये फोन्स एंड्रॉयड 15 के साथ आने वाले स्मार्टफोन का पहला सेट होने की उम्मीद है जो कई नए जनरेटिव एआई फीचर्स के साथ आ सकता है. कंपनी के पिक्सल वॉच 3 और पिक्सल बड्स प्रो 2 का भी अमेरिका के कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में गूगल मुख्यालय में आयोजित होने वाले इवेंट में रिवील किया जाएगा.
Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी?
Pixel स्मार्टफोन लाइनअप के लॉन्च के बाद से, Google ने भारत में अपने आधिकारिक रिटेल पार्टनर के रूप में Flipkart के साथ साझेदारी की है. हालांकि यह देखना बाकी है कि Pixel 9 सीरीज के साथ भी यह जारी रहेगा या नहीं, Flipkart ने कुछ दिनों पहले ही Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को दिखाने वाले बैनर और लिस्टिंग के साथ बिक्री को टीज करना शुरू कर दिया था. इस स्मार्टफोन से जुड़े जानकारी पाने के लिए बने रहे प्रभात खबर के टेक बीट के साथ.
Google Pixel 8 और 8 Pro को मिला नया अल्ट्रावाइड कैमरा, Tensor G3 चिपसेट के साथ बना और भी पावरफुल
Pixel 8a Offer: Google के नये 64MP कैमरा स्मार्टफोन पर मिल रही बड़ी छूट
Technology Trending Video