Google I/O 2024 Highlights: गूगल I/O 2024 इवेंट में कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई ने कई नये प्रोडक्ट्स का ऐलान किया. इस इवेंट में गूगल ने एआई पावर्ड सर्च इंजन लॉन्च करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल को कंपनी के अन्य उत्पादों में जोड़ने की घोषणा की.

Google I/O 2024 : Gemini 1.5 Pro, Gemini 1.5 Flash, Ask Photos

गूगल आईओ 2024 में गूगल ने जेमिनी 1.5 प्रो, जेमिनी 1.5 फ्लैश और जेमिनी AI को गूगल फोटोज में जोड़कर ‘आस्क फोटोज’ को पेश किया है. नये टूल्स यूजर्स को बड़ी सहूलियत देनेवाले हैं. इनमें यह एआई टूल, वॉयस असिस्टेंट जैसे ऑडियो फीचर्स को सक्षम बनाने से लेकर मुश्किल सवालों का जवाब देने तक टास्क शामिल हैं. जेमिनी 1.5 फ्लैश वीडियो कैप्शनिंग, चैट एप्लीकेशन, लंबे दस्तावेज, इमेज और टेबल्स से डेटा एक्सट्रैक्शन में भी सक्षम है. वहीं, जेमिनी AI के सपोर्ट के साथ गूगल फोटोज का ‘आस्क फोटोज’ फीचर गैलरी से तस्वीरों को ढूंढने में यूजर्स का काफी समय बचाएगा.

ChatGPT 4o: इंसानों की तरह बोलने के साथ-साथ उनकी भावनाओं को भी समझ सकता है ये OpenAI का नया मॉडल

Google I/O 2024 : गूगल ने पेश किया प्रोजेक्ट एस्ट्रा

गूगल ने आईओ इवेंट में प्रोजेक्ट एस्ट्रा को भी पेश किया है, जिसे डुप्लेक्स वॉयस असिस्टेंट तकनीक का अगला वर्जन बताया जा रहा है. यह फोन के कैमरा और AI का उपयोग कर गैर-जरूरी आवाज करने वाले, गलत जगह पर रखी गई वस्तुओं और कई अन्य चीजों को ढूंढने में मदद करता है. गूगल का यह फीचर आपको बताएगा कि आपके कमरे में कौन सा सामान गलत जगह पर रखा है.

Google I/O 2024 : AI वीडियो क्रिएशन मॉडल भी लायेगी गूगल

गूगल ने अपने नये एआई मीडिया क्रिएशन इंजन व्यू की भी घोषणा की है. यह 1080 पिक्सल में हाई क्वालिटी के वीडियो को जेनरेट कर सकता है. यह बाजार में OpenAI के सोरा AI वीडियो मॉडल और डालई-3 से मुकाबला करेगा. गूगल का दावा है कि यह टूल आपके द्वारा दिये गए कमांड को आसानी से बेहतर तरीके से समझ सकता है और इसकी मदद से 1 मिनट से अधिक समय का वीडियो बनाया जा सकता है.

Google I/O 2024 में क्या नए प्रोडक्ट्स की घोषणा की गई?

गूगल I/O 2024 में सुंदर पिचाई ने कई नए प्रोडक्ट्स की घोषणा की, जिसमें एआई-पावर्ड सर्च इंजन और जेमिनी 1.5 प्रो, जेमिनी 1.5 फ्लैश और ‘आस्क फोटोज’ टूल शामिल हैं।

जेमिनी 1.5 प्रो और फ्लैश के फीचर्स क्या हैं?

जेमिनी 1.5 फ्लैश वीडियो कैप्शनिंग, चैट एप्लीकेशन, और डेटा एक्सट्रैक्शन में सक्षम है, जबकि जेमिनी AI के साथ ‘आस्क फोटोज’ यूजर्स को गैलरी से तस्वीरें ढूंढने में मदद करेगा।

प्रोजेक्ट एस्ट्रा क्या है?

प्रोजेक्ट एस्ट्रा एक नया वॉयस असिस्टेंट तकनीक है जो फोन के कैमरा और एआई का उपयोग कर गलत जगह रखी गई वस्तुओं को ढूंढने में मदद करता है।

गूगल का नया AI मीडिया क्रिएशन इंजन व्यू क्या है?

गूगल ने एआई मीडिया क्रिएशन इंजन ‘व्यू’ की घोषणा की है, जो 1080 पिक्सल में हाई क्वालिटी के वीडियो जेनरेट कर सकता है और OpenAI के वीडियो मॉडल्स से मुकाबला करेगा।

गूगल की नई एआई टूल्स का यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?

ये नए एआई टूल्स यूजर्स को बेहतर सुविधा और समय की बचत प्रदान करेंगे, खासकर जटिल सवालों के जवाब देने और फोटो खोजने में।

WhatsApp में आया मेटा AI चैटबॉट, यहां जानिए इस्तेमाल करने का तरीका