OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Airtel: भारती एयरटेल समूह की कंपनी टेलीसोनिक नेटवर्क्स पर आज जुर्माना लगा है. दरअसल भारती एयरटेल समूह की कंपनी टेलीसोनिक नेटवर्क्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने में कथित अनियमितता के लिए जुर्माना लगाया गया है.
भारती एयरटेल ने शेयर बाजार की सूचना में कहा कि बेंगलुरु में सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट) के कार्यालय ने कंपनी की एक अनुषंगी कंपनी के खिलाफ केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम के तहत एक आदेश पारित किया है. इसमें 2,19,873 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक के सूचना के अनुसार यह जुर्माना कंपनी की सब्सिडियरी टेलीसोनिक नेटवर्क्स पर ‘वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान दावा किए गये इनपुट टैक्स क्रेडिट में कथित अनियमितता के लिए लगाया गया है. कंपनी को यह आदेश 30 मार्च को मिला है.
इसको लेकर कंपनी ने कहा, ‘‘अधिकतम वित्तीय प्रभाव लगाये गये जुर्माने की सीमा तक है. कंपनी आदेश से सहमत नहीं है और इसके लिए उचित कदम उठाएगी.’’ भाषा इनपुट के साथ.
Also Read: Airtel यूजर्स की मौज! सिर्फ इतने रुपये में करें जी भर के बातें, ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा