OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
दुनिया की टेक दिग्गज कंपनी ऐपल हर साल नया आईफोन लॉन्च करती है. नये को आईफोन हर साल कुछ बदलावों के साथ आते हैं. लेकन क्या आप जनते हैं कि हर साल नया आईफोन क्यों लॉन्च करती है ऐपल? वह एक ही साल में दो या चार आईफोन मॉडल क्याें नहीं लॉन्च कर देती है. या वह दो-तीन साल रुककर एकदम से अलग आईफोन क्यों नहीं लॉन्च कर देती है. आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब इस वीडियो में- The world’s tech giant