OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी
Bizarre : शॉपिंग करने भला किसे अच्छा नहीं लगता! मॉल में जाना और अपनी पसंद की चीजों को एक-एक कर चुनना और अपने कार्ट में डालना. यह सब कुछ तब तक अच्छा लगता है जब तक काेई घटना न घट जाए. हम आपके लिए यही दुआ मांगेंगे कि जो इन महिला के साथ हुआ, वह किसी के साथ न हो.
पैरों के नीचे से ढह गई जमीन
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही होती है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि अचानक उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल जाती है. जी हां, महिला के पैरों के नीचे जमीन धंस जाती है और वह उसमें समा जाती है.
Bizarre: डिजिटल इंडिया में भिखारी ने गले में लटकाया QR कोड, अब छुट्टे का बहाना नहीं कर पाएंगे आप
मच गई अफरा-तफरी
शॉपिंग माॅल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उसके एक सेंटर के फ्लोर का फर्श अचानक ढह गया और एक महिला उसमें जमींदोज हो गई. फ्लोर ढहने के समय नीचे की मंजिल पर काम कर रहा एक कंस्ट्रक्शन लेबरर और महिला, दोनों फंस गए. बाद में उन्हें आपातकालीन कर्मचारियों ने बचाया और पास के अस्पताल पहुंचाया.
मॉल के सिक्योरिटी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया सब
हैरतअंगेज यह मामला चीनी शहर झेंजियांग का बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में घायल दोनों लोगों की हालत स्थिर है. मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में हुआ यह हादसा वहां लगे सिक्योरिटी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया. सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में महिला अपने हाथों में कुछ बैग्स लिये नजर आ रही है. इस दौरान अचानक जमीन का हिस्सा नीचे ढह जाता है और वह महिला भी उसी में समा जाती है.